गाजियाबाद: मुरादनगर में बिलाल मस्जिद कॉलोनी के पास बीती देर रात ई रिक्शा की टक्कर के बाद सपा नेता के भाई की दबंगई देखने को मिली।नगर की अन्सारीयान कॉलोनी निवासी अनवार अंसारी ई रिक्शा चलाकर परिवार का लालन पालन करते हैं। रात को दस बजे के आसपास अनवार अंसारी सब्जी लेने के लिए बिलाल मस्जिद कॉलोनी में होटल पर गए थे। बताया जा रहा है कि जब वह सब्जी लेकर वापस जा रहे थे, उन्होंने अपनी ई रिक्शा मोड़ी।
इसी बीच उनकी ई रिक्शा बुलेट से टकरा गई और गिर गई।आरोप है कि इसके बाद बुलेट स्वामी फिरोज चौधरी आ गए और उन्होंने अनवार अंसारी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि बेहरमी से पिटाई करने के बाद बीच सड़क पर उन्हें मुर्गा बना दिया। इतना ही नहीं पिस्टल कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। 10 मिनट तक उन्हें बीच सड़क पर मुर्गा बनाकर रखा गया।
अनवार अंसारी ने घर पहुंचकर आपबीती सुनाई। डर के कारण पीड़ित घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।उनका आरोप है कि पुलिस ने दबाव डालकर कई बार तहरीर भी बदलवाई। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर फिरोज चौधरी पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। तहरीर बदलवाने की बात पर जांच की जाएगी। जांच में यदि मामला सही पाया गया तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आरोपी फिरोज चौधरी सपा नेता परवेज चौधरी व पूर्व सभासद ताज चौधरी का सगा भाई है।
Comments are closed.