बिलासपुर छत्तीसगढ़: पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन व शांता फाउंडेशन ने आज बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में 208 महिलाओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की संस्थापिका पायल शब्द लाठ ने बताया कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाना एवं बनाई हुई राखी का उपयोग ऐसे भाइयों पर करना जिनकी कलाई सूनी हों। पायल लाठ ने बताया कि जेल में महिलाओं को चावल, दाल और साबूदाना से राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ।
शांता फाउंडेशन एवं पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ऐसे बहुत सारे सामाजिक कार्य सम्पादित किये जा चुके हैं जिनमें स्वास्थ्य शिविर, भूखों को भोजन, वस्त्र वितरण, स्कूली छात्र-छात्राओं को वस्त्र, कापी पुस्तक स्टेशनरी सामान का वितरण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वस्त्र खाने-पीने की व्यवस्था, योग अभ्यास, छोटे-छोटे बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी प्रदान करना आदि शामिल है। राखी के पावन पर्व पर बिलासपुर जेल में राखी बनाने के कार्य के दौरान महिला जेल अधीक्षक स्वाति पाण्डेय, पायल एक नया सवेरा की फाउंडर पायल लाठ, शांता फाउंडेशन के फाउंडर नीरज गेमनानी, रुपाली पाण्डेय, डी विनीता रॉव, सृष्टि सिंह, प्रिया गुप्ता, सरस्वती यादव, शुभम पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.