अलीगढ़:विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मन्दिर सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल खैर रोड, अलीगढ़ में छात्र संसद चुनाव सम्पन्न हुए। 27 सीटों के चुनाव के लिए 139 नामांकन हुए। जिसमें से 37 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया।102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष रहे इसके लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। सुबह से ही मतदान करने का उत्साह छात्र/छात्राओं में देखते ही बनता था। लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ। इस मतदान में निम्न छात्र/छात्राएँ विजयी हुए कक्षा षष्ठ से मिलिन रस्तोगी (6अ), तनिष्क वशिष्ठ (6ब), सूर्यांश गर्ग (6स), सप्तम से हिमांशी बघेल (7अ), चन्द्रकांत वशिष्ठ, खुशी शर्मा (7स), अष्टम से कनिका श्रोतिया((8अ), मयंक मलान (8ब), युग अवस्थी (8स), नवम से महक पाठक (9अ), काव्य सारस्व(9ब), भानु प्रताप सिंह (9स), धर्म कुमार (9द), दीप ज्योति शर्मा (9ई), दशम से चंचल शर्मा (10अ), अनन्त चौधरी (10ब), धनन्ज्य कुमार (10स), भविष्य(10द), मानसी सिंह (10 ई),एकादश से स्वरित माथुर,गौरा भारद्वाज, प्रगति पीसीबी, निखिल वार्ष्णेय कॉमर्स, कोमल सिंह मानविकी कक्षा द्वादश से यश उपाध्याय, यश अग्रवाल पीसीबी, हिमांशु चौधरी कॉमर्स, मन्नत शर्मा मानविकी रहे
Comments are closed.