गाजियाबाद: नंदग्राम क्षेत्र में हिंडन पुल के पास रेलिंग में लगे पौधे को बचाने के लिए लगे लोहे की तार में उलझकर मंगलवार रात करीब 11 बजे बाइक सवार की मौत हो गई। असलम ने बताया कि अब्दुल कय्यूम दिल्ली की एक्सपोर्ट कंपनी में कपड़ा काटने का काम करता था। डासना के मयूर विहार में अब्दुल पत्नी हिना और दो बेटी व एक बेटे के साथ रहता था। अब्दुल रोजाना बाइक से आता-जाता है। मंगलवार रात करीब 10 बजे उनकी अब्दुल से बात हुई तो उसने बताया था कि वह अभी मोहननगर है जल्द घर पहुंच जाएगा।
करीब 11 बजे उन्हें जानकारी मिली कि अब्दुल कय्यूम का हिंडन पुल के पास नगर निगम के लगे पेड़-पौधों को बचाने के लिए लगे एक लोहे के तार लग गया। जानकारी मिली कि अब्दुल को अंधेरे में तार दिखाई नहीं दिया और तार गले में लगने से उसका गला कट गया। असलम ने नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि वह उनके खिलाफ नंदग्राम थाने में तहरीर देंगे। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव का कहना है कि यह जांच का विषय है। मौके पर टीम को निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। अगर किसी तरह की लापरवाही मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.