शिवपुरी: जिले के बदरवास कस्बे की घुरवार रोड पर ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे हल्का नंबर 33 के पटवारी अवधेश शर्मा हल्का तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी अवधेश शर्मा जमीन के फोती नामांतरण के एवज में बिजरौनी गांव के रहने वाले किसान परमाल सिंह यादव से रिश्वत ले रहा था।
पीड़ित किसान परमाल सिंह यादव ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त टीम 2021 में भी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अब तक पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है। अब एक बार फिर पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
Comments are closed.