सिंगरौली: जिले में गुरुवार की सुबह घर के बाहर खेल रही बच्ची को फोर व्हीलर वाहन ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत असनी गांव में गुरुवार की सुबह 8: 30 बजे अपने घर के बाहर पांच वर्षीय मासूम पूजा यादव खेल रही थी। इसी दौरान फोर व्हीलर वाहन गामा वाहन क्रमांक MP 66 T 2086 का ड्राइवर आया और अपनी गाड़ी बैक करने लगा। इसी दौरान चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और वाहन घर से जाकर टकरा गया और घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची इसकी चपेट में आ गई।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। ड्राइवर पर मामला पंजीबद्ध कर फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया है, वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, माडा थाना प्रभारी विद्यावरिधि तिवारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पूरी तरह से ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.