उन्नाव: कल दिनांक 23 अगस्त 2023 को अपना दल एस द्वारा बांगरमऊ विधानसभा में अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व यश़ाकाई डा० सोनेलाल पटेल जी पर बर्बरतापूर्वक पी०डी० टंडन पार्क प्रयागराज मे दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति के रूप में शोषितो वंचितो के लिए 23/08/1999 को कार्यक्रम चल रहा था तभी वहां पर अमानवीय तरीके से लाठी चार्ज किया गया था जिसकी 24वी वर्ष गांठ क्रांति दिवस के रुप में मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल ने की।
जिला अध्यक्ष जी ने बताया कि डॉक्टर पटेल ने लगातार कमेरो की आवाज को बुलंद करने के लिए अपना दल का गठन किया था इस जघन्य घटना होने के बाद डॉक्टर साहब ने और तेजी से पार्टी को आगे बढ़ाने में जुट गए। उनके निधन के बाद वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल जी ने दल को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ,उसका नतीजा यह हुआ की आज पार्टी उत्तर प्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी है तथा क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा भी प्राप्त है। विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी डा० राजेशपाल जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि दल को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान कर पार्टी को उत्तर प्रदेश में नंबर वन बनाना है।
क्रांति दिवस के अवसर पर पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता सरस चन्द्र पटेल, नन्दलाल आर्य,रामकैलाश कटियार, रामकुमार जायसवाल तथा गोपाल पटेल को झंडा देकर पटका पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।सचालन विकाश पटेल कार्य० विधानसभा अध्यक्षं ने किया ।इस अवसर पर कौशल गुप्ता नगर अध्यक्ष, बंशीलाल अर्कवंशी जिलाउपाधयक्ष लोक कल्याण मंच, दुर्गा प्रसाद शर्मा जिलासचिव,बिनोद कटियार जोन अध्यक्ष, ऋतिक शर्मा, जगन्नाथ प्रजापति, अर्जुनलाल गौतम,कमलकिशोर आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments are closed.