कानपुर: सजेती के समूही गांव में किसान की हत्या पुरानी खुन्नस में हुई थी। गांव के दो सगे भाइयों ने पहले बहाने से किसान को शराब पिलाई। फिर लात घूंसों से पीटने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों ने शव उठा चारपाई पर रखा और ऊपर से गद्दा डाल दिया था।पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को दुर्गापुरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि समूही गांव निवासी किसान मुन्नू निषाद (50) की सोमवार रात हत्या कर दी गई थी। उनका शव खेत के किनारे बनी झोपड़ी में चारपाई पर मिला था।
उनकी पत्नी सुशीला उर्फ टिर्री मंगलवार सुबह खाना लेकर झोपड़ी पहुंची] तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। पत्नी ने गांव के ही कामता निषाद के बेटे नरेश निषाद और रावेंद्र उर्फ गुप्ता निषाद के खिलाफ हत्या और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने दोनों को उठाकर पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या कबूली। हत्यारोपित नरेश ने पुलिस को बताया कि मुन्नू अक्सर उसे गाली गलौज करता था। इसी खुन्नस में उसकी हत्या करने की सोच ली थी। सोमवार रात उसे बहाने से शराब पिलाने के बाद पीटकर गला घोंटकर मार डाला। दोनों आरोपितों को जेल भेजा गया है।
Comments are closed.