अलीगढ:विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को अलीगढ़ शहर के गोंडा मोड खैर रोड पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बाहर से आए हुए निरीक्षक बंधुओ ने निरीक्षण किया, निरीक्षण टीम में मती प्रेमा पानू जी प्रधानाचार्या बालकिशन जी प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी जी प्रधानाचार्य , राकेश सक्सेना जी (पर्यवेक्षक ) कृष्णा प्रताप सारस्वत जी , मिनाक्षी राज वर्मा जी , नवनीत जैन जी, तनुजा जी शामिल रहे।
सभी आये हुए आगंतुको का वन्दना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार जी ने तिलक लगा कर एवं पटका पहना कर स्वागत किया निरीक्षण लगातार दो दिन तक चलेगा, आज सभी निरीक्षक बंधुओ ने कक्षा कक्ष में जाकर पठन-पाठन का गहन निरीक्षण किया . विद्यालय के प्रबंधक डॉ राजीव अग्रवाल जी ने ऐसे निरीक्षणों को विद्यालय कि प्रगति के लिए आवश्यक बताया।
Comments are closed.