पिरान कलियर हरिद्वार: यहां पर स्थित दरगाहों पर देश के कोने-कोने से जयरीन जियारत करने के लिए आते रहते हैं आज नोचंदी जुमेरात होने से कलियर में भीड़ अधिक है भीड़ ज्यादा होने से छोटे-छोटे बच्चे मां-बाप से बिछुड़ जाते हैं। ऐसा एक मामला मे मेंसर जहां पत्नी मोहम्मद जुनेद निवासी अमरोहा ने थाने पर आकर सूचना दी कि वह अपने बच्चे के साथ कलियर दरगाह पर आई हुई थी की भीड़ मे उनका बच्चा मोहम्मद उजेर उम्र 4 वर्ष दरगाह क्षेत्र मे उनसे बिछुड़ गया है सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए।
हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी एवं एसपीओ शादाब अली ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की और तुरंत मस्जिद मे एलाउंसमेंट प्रचार प्रसार किया गया कुछ ही घंटा में परिवार से पिछड़े हुए बच्चे को मुकरबपुर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपने बच्चें को सकुशल पाकर कलियर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
कलियर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी के कार्य कुशलता से जनवरी माह से अब तक लगभग तीन दर्जन बुजुर्ग, महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर चुके है। इनकी इस कार्य कुशलता से परिजनों के साथ साथ ही स्थानीय निवासी व क्षेत्र के समाजसेवी,जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी के इस नेक कार्ये की सरहाना कर रहे हैं।पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, जमशेद अली, एसपीओ सादाब अली आदि सामिल रहे।
Comments are closed.