औरैया: रसूलाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित कंचौसी निचली रामगंगा नहरपुल हो चुके बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही होने की वजह से जगह- जगह सड़क बैठने के कारण गहरे गड्ढे हो गए है। गड्ढ़ों के कारण सड़क पर चलना बाइक सवारों के लिए खतरे से खाली नहीं है। तेज बाइक सवार जब तक गड्ढे को समझ पाते उससे पहले संतुलन बिगड़ जाता है और जिसके कारण बाइक सवार हादसे शिकार हो जाते हैं। अब तक दर्जनों बाइक सवार सड़क में हुए इन गड्ढों की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन शायद जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है जो अभी तक इन गड्ढों को नहीं भरा गया है।
गत दिनों भी गड्ढे में बाइक गिरने से दो बाइक सवार फिसल कर गम्भीर रूप से घायल जिनका कानपुर में निजी अस्पताल में एक माह इलाज चलने के स्वास्थ्य में सुधार हो सका।100 गावों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर दिबियापुर और कानपुर देहात के झीझक में बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगने के बाद रोजाना इस मार्ग से नहरपुल होकर औरैया , रसूलाबाद, बिधूना, सहार, कानपुर देहात, बेला, कानपुर नगर आदि स्थानो पर बड़े वाहन इसी मार्ग से होकर आते जाते हैं, बड़े वाहनों की आवाजाही ज्यादा होने से नहरपुल पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं।उसके बाद भी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया गया। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Comments are closed.