गाजियाबाद: मुरादनगर में मां ने मोबाइल फोन देखने पर डांटा तो कक्षा पांच में पढ़ने वाली दस साल की सानिया ने फंदे से लटककर जान दे दी। स्तब्ध कर देने वाला यह मामला हुसैनपुर गांव का है।सानिया के पिता नफीस दिव्यांग हैं और ऑटो चलाते हैं। उनके बड़े भाई मोहर्रम ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात करीब आठ बजे नफीस की पत्नी शबाना खाना बना रही थी। बेटी सानिया, बेटे समद (एक ) और समर (दो) पास में बैठे थे। सानिया मोबाइल देख रही थी।
शबाना ने उससे कहा कि खाना बनने तक मोबाइल छोड़कर भाई समद को संभाल ले।उसने अनसुना कर दिया तो थोड़ी देर बाद शबाना ने उससे मोबाइल छीनकर उसे डांट दिया और एक चांटा भी मार दिया। इसी से नाराज होकर सानिया वहां से चली गई और उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद उसका लटकता हुआ शव मिला। उसने पंखे के हुक से फंदा लगाया था। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामला आत्महत्या का लग रहा है।
Comments are closed.