उँचाहार की बड़ी ख़बरो पर डालते है एक नज़र

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ 


किशोर को सर्प ने डसा;हालत गंभीर

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत गांव पूरे चरई निवासी दीपू 17वर्ष पुत्र रमेश कुमार को घर के निकट फूसफास साफ करते दौरान सर्प ने डस लिया।जिसमें किशोर की हालत गंभीर होने पर उसको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में भर्ती किया गया।सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि किशोर की हालत में सुधार न होने पर प्राथमकि उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


मारपीट में दो वृद्ध महिला गंभीर घायल;रेफर

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव जलालपुर निवासिनी माधुरी 68वर्ष पत्नी सीताराम व सुनीता 60वर्ष पत्नी भवानीभीख को मारपीट में गंभीर लगने पर परिजन के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में भर्ती किया गया।जहां से दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष से तहरीर मिलने पर तहरीर के अनुसार विभागीय कार्यवाही किया जाएगा।


पोर्ट्ल की शिकायत पर टीम हुई गठित;समस्या जस की तस

ऊंचाहार।ग्राम पंचायत के नौ शिकायतकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्ट्ल पर शिकायत करने पर 10 सफाईकर्मचारियों की टीम मवेशियों को पकड़वाने के बाद गौशाला में डालने हेतु गठित कागजों तक में किया गया है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के ग्राम पंचायत सलीमपुरभैरो के 9 शिकायतकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्ट्ल पर घुमंतू मवेशियों को पकड़वाकर गौशालाओ में डलवाने हेतु मांग किया गया।जिसमें शिकायतों की संख्या को लेकर विभागीय पत्र खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा सहायक विकास अधिकारी को जारी करते हुए 10 सफाईकर्मचारियों की टीम बीते 20अगस्त को गठित किया गया।लेकिन ग्राम प्रधान शिवमूर्ति तिवारी ने बताया कि गांव टीम नही आई है।गांव में मवेशियों की समस्या जस की तस बनी है।जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना रहता है।उधर एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि कार्यवाही के मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्ट्ल की शिकायतों में लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित करके कार्यवाही किया जाएगा।


बीएसएनएल का नेटवर्क खराब;जिम्मेदार काट रहे मौज

ऊंचाहार।बीएसएनएल का नेटवर्क रविवार के दिन खराब चल रहा है जबकि उनके विभागीय अधिकारी एशी में मौज काट रहे और कर्मचारी दफ्तर तक ही सीमित हैं।
रविवार के दिन ऊंचाहार नगर क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क 4बजे से 5 बजे तक ध्वस्त एकाएक हो गया।जिस बीच मोबाइल तक शो पीस बने थे।यही नही नेट संबंधित कार्य प्रभावित था।जबकि बाबूगंज बीएसएनएल उपकेन्द्र के अन्तर्गत गांव रामचन्द्रपुर समेत कई गांवो में बीएसएनएल का नेटवर्क आए दिन खराब रहता है जहां पर मोबाइल से बातचीत करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।जिसको लेकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने आफिसों तक सीमित रहने पर उसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है।


चेकिंग अभियान चलाया;संदिग्धों की ली तलाशी

ऊंचाहार।ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु में हुए रेल दुर्घटना के बाद रविवार के दिन ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर सघन चेेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया।जिस दौरान एलपीजी सिलंेडर गैस व लाइटर एवं माचिस तथा पेट्रोल एवं डीजल आदि कोई ले कर तो नही जा रहा उसको लेकर भी जांच पड़ताल किया गया।जिस मौके पर स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी;आरपीएफ ;जीआरपी आदि टीम मौजूद थी।


युवक की पेड़ से लटकता हुआ शव मिला

ऊंचाहार।घर से लापता युवक की रस्सी के सहारे नीम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने पर हड़कंप मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
ऊंचाहार कोतवाली के गांव भीमकापुरवा मजरे अरखा निवासी किशन 19वर्ष पुत्र रामबहादुर अपने घर से शनिवार के दिन ससांयकाल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।जिसके बाद उसकी खोजबीन चल ही रहा था कि घर के निकट नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लकटता हुआ शव मिला है।परिजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रविवार के दिन भेजा है।कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।


गंगा का जलस्तर बढ़ना जारी;जिम्मेदार कागज तक सीमित

ऊंचाहार।ऊंचाहार ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत गोकना गंगा घाट पर गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा हैै।जिसके कारण गंगा स्नार्थियों को स्नान करने में सतर्कता स्वयं द्वारा बरतना पड़ रहा है क्योकि गंगा तटों पर कागजो में लगे कर्मचारी व अधिकारी सावन माह में फोटो खिचवाने के बाद गायब हो जाते है।जिसके कारण गंगा तट पर सतर्कता स्वयं द्वारा किया जाता है।गंगा तट के किनारे बोई गई सब्जियां व फसल तक नष्ट डूबकर हो गया है।जिसके मुआवजा को लेकर किसानो ने आवाज उठाया है।उधर एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि गंगा रेत का मामला होगा तो मुआवजा नही मिलेगा यदि किसान की भूमि है तो उनको चिन्हित करवाने के बाद शासन को पत्र मुआवजा दिलवाने हेतु लिखा जाएगा।


आपत्तिजनक फोटो भेजकर चिकित्सक को किया परेशान

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव धनेही मजरे मवई निवासी चिकित्सक डा हर्षवर्धन द्विवेदी के मोबाइल नंबर पर एक महिला का आपत्तिजनक फोटो भेजने के बाद उनको ब्लैकमेल करने की कोशिस एएसपी बनकर एक जालसाज के द्वारा किया गया है।जिनके साथ सलोन कोतवाली के उमरन कस्बा स्थिति क्लीनिक संचालन के दौरान घटना होने पर पीड़ित चिकित्सक ने सलोन कोतवाली से दो नंबर के अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत किया है।उधर कोतवाली निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने बताया कि जांच करके कार्यवाही किया जाएगा।


18 सौ रूपए खाते से उड़ाए टप्पेबाज

ऊंचाहार।सलोन कोतवाली के गांव उमरन निवासी पुतू के मोबाइल नंबर पर डिलवरी का पैसा दिलवाने के नाम पर बैंक का रिकार्ड जानने के बाद ओटीपी नंबर मांगा गया।जिसको बताने के बाद पीड़ित के बैंक खाते से 18 सौ रूपए टप्पेबाज के द्वारा निकाल लिया गया।सलोन कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।


दुष्कर्म पीड़िता ने काटा हंगामा;दस पर कार्यवाही

ऊंचाहार।सलोन कोतवाली के गांव उमरन में प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दुष्कर्म का दर्ज होने के बाद दुष्कर्म पीड़िता अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हंगामा काटा है।जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षो से कार्यवाही किया है।कोतवाली निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने बताया कि दोनो पक्षों से पांच पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्यवाही किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More