बागपत:जिले के सिंघावली अहीर थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने वीडियो प्रसारित कर अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगाया है। बहन की मौत होने पर भी छुट्टी नहीं दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि कांस्टेबलों की मौत पर संज्ञान लें। हालांकि बाद में दूसरा वीडियो प्रसारित करते हुए कहा कि बहन की मौत के बाद उनको छुट्टी मिली थी। भावुकता में गलती से मुंह से यह बात निकल गई थी।हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह ने 4.01 मिनट का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करते हुए कहा कि सर मैं बहुत आहत हूं।
एक-डेढ़ साल में 10-12 कांस्टेबल आत्महत्या कर चुके हैं। पर किसी भी अधिकारी, नेता का कोई बयान नहीं आया। 20 जुलाई को मेरी बहन की मौत हुई। तब भी मुझे छुट्टी नहीं मिली। बहन के दो बच्चों की जिम्मेदारी भी मेरे पर है। हमारी पोस्टिंग इतनी दूर कर दी जाती है, न हम अपने बच्चों को रख सकते हैं, न बीमार मां को देख सकते हैं और न परिवार को। कम से कम इतना अनुरोध है सर बार्डर स्कीम हटा दीजिए। पास के जिलों में रहकर अपने घर को तो देख सकेंगे।
कुछ तो मानसिक शांति मिलेगी। हम लोगों के लिए कोई सोचता ही नहीं, बस ड्यूटी। चुनाव ड्यूटी से आए तो त्योहारों की ड्यूटी, त्योहार खत्म हुए तो रात्रि गश्त ड्यूटी। कभी आपने सोचा कि हम भी इंसान है, हमें भी आराम चाहिए।हम समस्या के अनुसार ही तो छुट्टी लेने के लिए जाते है। छुट्टी ही नहीं ओर भी बहुत समस्या है। मैं आहत व परेशान हूं। मैं अनुशासनहीनता नहीं कर रहा हूं, सिर्फ वीडियो के माध्यम से आप तक बात पहुंचाना चाहता हूं।
Comments are closed.