दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ खूब अभियान चलाया। लेकिन 15 अगस्त के बीतते ही चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिकने लगा है। शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर शनिवार शाम को स्कूटी सवार एक कारोबारी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। हादसे में उसका गला कट गया। किसी तरह युवक ने हाथ से मांझा हटाने का प्रयास किया तो उसकी उंगलियां भी कट गईं।पीड़ित सोनू जैन ने किसी तरह मांझा हटाया तब तक उनके गले से तेजी से खून बहने लगा था।
इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह खुद ही स्कूटी चलाकर जग प्रवेश चंद अस्पताल पहुंचेअस्पताल में उनके गले में 10 टांके लगे। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने रोष जाहिर किया है। सूचना मिलने के बाद परिवार भी वहां पहुंच गया। बाद में उसका इलाज हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.