गुरुग्राम: ब्रजमंडल की जलाभिषेक यात्रा की अनुमति नूंह जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। पुलिस महानिदेशक के साथ हुई बैठक के बाद कमिश्नरी की पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार किया है। जिसे रविवार शाम पांच बजे से लागू कर दिया गया। पुलिस की ओर से तैयार किए गए प्लान के हिसाब से मानेसर और साउथ जोन में अलग-अलग प्वाइंट पर दस पुलिस नाके लाए गए हैं। जहां से नूंह की ओर जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने वज्र वाहन से लेकर आंसू गैस के गोले छोड़ने तक का इंतजाम किया है।
कमिश्नरेट की पुलिस ने पहले ही साइबर सिटी के लोगों से अपील की है कि वह नूंह की ओर न जाएं। वहां के जिला प्रशासन की ओर से जलाभिषेक यात्रा पर किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी गई है।पुलिस की ओर से किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश न देने का निर्णय लिया गया है। सभी एसीपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ पुलिस नाकों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक की जिम्मेवारी डीसीपी ट्रैफिक को दी गई है।सावन के आखिरी सोमवार को सर्व हिन्दू समाज की ओर से निकलने वाली जलाभिषेक यात्रा अब नूंह नहीं जाएगी।
जिसके चलते लोगों को गुरुग्राम के प्राचीन बाबा प्रकाश पुरी मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कहा गया है।यहां पर सुबह दस बजे से 11 बजे का समय तय किया गया है। वेस्ट जोन से पुलिस बल यहां पर तैनात किया गया है। बजघेड़ा व राजेन्द्रा पार्क थाने का पुलिस बल वहां पर मौजूद रहेगा। मंदिर में आने-जाने वालों पर भी नजर होगी।नूंह प्रशासन की ओर से अनुमति न दिए जाने के बाद किसी भी व्यक्ति का नूंह में प्रवेश वर्जित है। पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क है। नाकों पर गुजरने वालों की सघन जांच की जाएगी। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा। पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।
Comments are closed.