शाहजहांपुर: फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गांव बेहटा की मड़ैया निवासी लालाराम (52) की मिर्जापुर के इस्लामनगर के पास बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।लालाराम अपना गांव बाढ़ के पानी में घिरने के बाद शनिवार को गीता और बेटी शिवानी (15) को फर्रुखाबाद के कायमगंज के झब्बूपुर गांव में बहन फूलन देवी के घर छोड़ने गया था। कायमगंज के पास दोनों को छोड़कर वह खुद गांव के लिए वापस चल दिए।
मिर्जापुर के इस्लामनगर के पास पैर फिसलने से लालाराम बाढ़ के पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।जानवर चरा रहे लोगों ने उन्हें डूबते देखकर निकाला, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर भतीजा बलराम मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बलराम ने बताया कि गांव से करीब सात किलोमीटर दूर लालाराम की डूबने से मौत हुई है। वह मोटरबोट के जरिये मौके पर पहुंचे। लालाराम का एक पुत्र वीरपाल भी है, जो दूसरे प्रदेश में काम करता है।
Comments are closed.