गोरखपुर:जिले में चौरीचौरा पुलिस ने नो पार्किंग का हवाला देते हुए एक ऑटो को लेकर थाने आई तो महिला ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, झंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली संजना नामक महिला ने दो सीएनजी ऑटो लोन पर ले रखा है। इसके अलावा एक ई-रिक्शा भी उसके पास है। ई-रिक्शा वह स्वयं चलाती है, जबकि ऑटो को चालक चलाता है। रविवार की शाम को चौरीचौरा थाना के एक दरोगा ने महिला के एक ऑटो को भोपा बाजार चौराहे से पकड़ लिया और थाने में लाकर खड़ा कर दिया।
इसकी जानकारी होते ही महिला रात आठ बजे चौरीचौरा थाने पर पहुंची और ऑटो को छोड़ने के लिए इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसकर्मियों से गुहार लगाने लगी। महिला के गुहार का पुलिस कर्मियों पर जब कोई असर नहीं हुआ तो वह थाने में हंगामा करने लगी।महिला एक ही बात रटे जा रही थी कि उसका ऑटो लोन पर है, गाड़ी खड़ी हो जाएगी तो लोन कैसे भरा जाएगा। वह बर्बाद हो जाएगी। यह बातें कह कह कर महिला थाना परिसर में मौजूद मेज पर अपना हाथ मारे जा रही थी। बाद में पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया।
Comments are closed.