झारखंड सीआईडी ने 1 करोड़ से अधिक की ठगी के दो शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

रांची: नौकरी की तलाश में इन दोनों युवाओं में ऑनलाइन जॉब पोर्टल सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्फिंग की जाती हैं। इसी क्रम में वे साइबर अपराधियों का शिकार हो जाते हैं।ऐसा ही एक मामला झारखंड में सामने आया है।अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, राँची अंतर्गत साईबर क्राईम थाना काण्ड संख्या 47 / 2023 दिनांक 05.07.2023 धारा 120बी / 386/406/ 419/ 420/ 467/468/471 भादवि तथा 66 (बी) / 86 (सी) / 66(डी) आईटी एक्ट के वादी शिल्पी सिंह जिला- राँची तथा काण्ड संख्या 52/2023 दिनांक 19.07.2023 धारा 419/ 420 / 467/468/471/120 (बी) भादवि एवं 66 (बी) / 66 (सी) / 66(डी) आईटी एक्ट के वादी डा विनय मिश्रा थाना बरियातु जिला – राँची द्वारा दिए लिखित आवेदन के आधार पर काण्ड दर्ज किया गया है।

काण्ड संख्या 47 / 2023 में वादी को टेलीग्राम पर इंटरनेशनल वर्चुअल नंबर के माध्यम से संपर्क किया गया। जिसमें उन्हें यूट्यूब पर विडियो लाईक करके पार्ट टाईम जॉब करने का काम दिया गया। इसके पश्चात उन्हें एक अन्य टेलीग्राम प्रोफाईल से संपर्क कर एक यूआरएल पर रजिस्टर कर विडियो लाईक करने का काम दिया गया। उक्त यूआरएल के माध्यम से दिए गए टास्क को करने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाताओ में पैसे डालने को बोला गया। शुरू में झांसा में लेने के लिए इनके अकाउंट में कुछ पैसे डाले गये।परंतु बाद में पैसे डालना बंद कर दिया गया और इस तरह से इनके साथ कुल 84,32,100 / रू (चौरासी लाख बत्तीस हजार एक सौ मात्र) की साईबर ठगी कर ली गई।

काण्ड संख्या 52 / 2023 में अज्ञात साईबर अपराधियों द्वारा एसबीआई का कस्टमर केयर बनकर केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर कुल 20,40,368 / रू (बीस लाख चालीस हजार तीन सौ अरसठ रूपय मात्र) विभिन्न खाताओं में अवैध हस्तांतरण कराते हुए, साईबर ठगी कर ली गई।उक्त दोनो काण्डो में अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता के बिंदु पर अनुसंधान करते हुए 14 सी गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा इकोनॉमिक ऑफेंसेज यूनिट, बिहार पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काण्ड में संलिप्त 02 (दो) साईबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें काण्ड संख्या 47 / 2023 में गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार उम्र लगभग 33 वर्ष पिता राजकिशोर मंडल, वॉर्ड नं-06, परहरी, जिला- अररिया (बिहार), पिन नं- 854318 तथा काण्ड संख्या 52 / 2023 में गिरफ्तार अभियुक्त हर्षवर्धन चौबे,उम्र लगभग 39 वर्ष, पिता शिवशंकर चौबे, साकिन तरडिहा, थाना जगदीशपुर, वर्तमान मंदिर टोला, सन्हौला, थाना सन्हौला जिला- भागलपुर बिहार शामिल हैं।

इसके साथ ही इनके पास से दो मोबाईल,तीन सिम कार्ड,चार आधार कार्ड दो पेनकार्ड,ग्यारह एटीएम एक वोटर कार्ड बरामद किए गए। इधर झारखंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन विभाग ने इस अपराध शैली से बचने का तरीका बताया है।जिसमें किसी भी अनाधिकृत ऐप का इस्तेमाल करने से बचने, इसके साथ ही अपनी पर्सनल जानकारी किसी के साथ भी शेयर न करने व्हाट्सएप/ टेलीग्राम/ गूगल ऐड के माध्यम से भेजे जाने वाले पार्ट टाइम जॉब से संबंधित एडवरटाइजमेंट के लिंक पर क्लिक न करने और न ही लिंक के माध्यम से किसी वेब पोर्टल या एप्लीकेशन पर रजिस्टर करने की बात कही है।साथ ही कहा है कि अपने डेटा को सिक्योर रखने के लिए अपने एप्लीकेशन के परमिशन को हमेशा चेक करते रहें।कहा कि सेंडर एड्रेस पर भी आपको ध्यान देना चाहिए इस तरह के मैसेज मिलने पर ये देखें कि किस तरह के नंबर से मैसेज आ रहा है।

वर्चुअल/इंटरनेशनल नंबर या बल्क एसएमएस कोड को तुरंत ब्लॉक करें। मैसेज में जिस कम्पनी का नाम नहीं दिया गया है, उसे गुगल पर चेक करें, पता करें कि इस नाम की कोई कम्पनी है या नही। अगर है तो उस कंपनी की बेवसाईट पर चेक करें कि कोई ऐसी वैकेंसी निकली है या नही। बताया कि इस तरह के मैसेज के बाद जॉब ऑफर करने वाला अगर रूपये की डिमांड करे तो समझ लीजिए वह फ्रॉड है, क्योंकि कंपनी कभी भी पैसे लेकर जॉब नही देती। किसी भी अनजान नम्बर से कॉल अथवा मैसेज आने पर ओटीपी शेयर ना करें।अगर आप किसी फॉड के शिकार हो गए है तो इसकी शिकायत तरत साइबर हेल्प लाइन न. 1930 पर अवश्य करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More