दिल्ली:जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बंदरों के आतंक को रोकने के लिए लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं। हर कटआउट के साथ दो गार्ड भी तैनात होंगे। इनमें से एक लंगूर की तरह आवाज निकालने में माहिर होगा, जबकि दूसरा कटआउट की रखवाली करेगा। शुरुआत में सरदार पटेल रोड स्थित दिल्ली भू विज्ञान केंद्र के पास सोमवार दो कटआउट लगाए गए हैं। इनके साथ गार्ड की भी तैनाती हो गई है।दरअसल, नई दिल्ली क्षेत्र में सेना भवन, शास्त्री भवन, ताज पैलेस होटल सहित अन्य जगहों पर बंदरों का आतंक है।
ये बंदर किसी पर भी हमला कर देते हैं। इन बंदरों के हमले में कई बार लोग तक घायल हो जाते हैं। जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन्हें रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल एनडीएमसी उन जगहों की पहचान कर रही है, जहां बंदरों का आतंक है। ऐसे जगहों पर यदि कटआउट से बात नहीं बनती तो पड़ोसी राज्यों से लंगूर लाने की भी व्यवस्था की जाएगी। बंदरों की समस्या को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनडीएमसी, एमसीडी सहित अन्य के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है।
बैठक के दौरान इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है।एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि इनको जी20 के दौरान जरूरत के हिसाब से तैनाती होगी। हमारी कोशिश है कि आयोजन के दौरान बंदरों के आतंक को पूरी तरह से दूर किया जाए। परिषद मांग और जरूरत के आधार पर इन लोगों को उन जगहों पर तैनात करेगा जहां बंदर काफी संख्या में रहते हैं।
Comments are closed.