पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से घिरा हुआ है और वहां जरूरी चीजों की भी किल्लत हो गई है। हालात ये हैं कि लोग आटा चुराने के लिए मजबूर हो रहे हैं। घटना पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू इलाके के बोरा चौक की है। जहां एक दुकान ने एक किशोर को उसकी दुकान से आटा चुराते हुए पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदार ने किशोर को खंभे से बांधकर, उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
इस पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया। पाकिस्तान इन दिनों महंगाई से जूझ रहा है। खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रहे हैं। इसकी सबसे ज्यादा मार पाकिस्तान की गरीब जनता पर पड़ी है। यही वजह है कि वहां से खाने पीने की चीजें चोरी करने पर बुरी तरह पीटने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
Comments are closed.