दिबियापुर पहुंचे सांसद ने कहा 6 सितंबर से होगा शताब्दी का ठहराव

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

औरैया: औद्योगिक नगर दिबियापुर वासियों की बेहद मांग के बाद एक वीआइपी गाड़ी के ठहराव की मुराद पूरी हो गई।। दिबियापुर में आज सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने बताया ।। शिक्षक दिवस की अगले दिन 6 सितंबर से दिबियापुर के स्टेशन फफूंद में 12003 हुआ 12004 लखनऊ नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव होगा। यह गाड़ी 15,35 लखनऊ से चलकर रात्रकालीन 10:20 पर नई दिल्ली पहुंच जाती है। वही सुबह 6:30 पर चलकर 10:20 पर दिबियापुर आ जाएगी।। महज 4 घंटे में दिबियापुर से दिल्ली तक का सफर सुगमता से तय हो जाएगा।

फिलहाल में प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए ठहराव मंजूर किया गया है।। दिबियापुर नगर वासियों की बहुत लंबे से मांग चल रही थी जिसमें पिछली साल 12 दिन लगभग धरना प्रदर्शन भी हुआ था।। लेकिन तब यह योजना परवान नहीं चढ सकी।।जबकि चुनाव लोकसभा चुनाव में अब समय ज्यादा नहीं शेष रहा है और लोगों की नाराजगी को भागते हुए सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव दिव्यापुर के फफूंद स्टेशन पर मंजूर कराया।

नगर की लोगों में जैसे ही इस गाड़ी के ठहराव की सूचना मिली।। तो पिछले कई वर्षों बाद गाड़ी के ठहराव मिलने से लोगों में खुशी झलक पड़ी।। कम से कम 10 वर्षों बाद किसी गाड़ी का ठहराव मिला ।।यहां की यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा फिलहाल में एकमात्र सहारा रेल ही है।। सांसद रामशंकर कठेरिया ने बोलते हुए कहा अगले महीने अन्य गाड़ियों के ठहराव का प्रयास किया जाएगा जो कोरोना कल में बंद हुई लिंक और मुरी एक्सप्रेस की ठहराव पर विचार चल रहा है ।

जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है वही 17 सितंबर से दिबियापुर बस अड्डा का उद्घाटन होने की उम्मीद जताई गई है जिससे लोगों को बस के आवागमन की सुविधा भी प्राप्त हो जाएगी।।चुनाव के निकट आते ही इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया एक सक्रिय भूमिका मैनेजर आ रहे ह दिबियापुर वासियों को सांसद राम शंकर कठेरिया से काफी उम्मीदें हैं।। इन उम्मीदों पर सांसद अब अंतिम समय खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं।।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More