गोरखपुर: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू निवासी विभूति प्रसाद (55) पुत्र मुरली प्रसाद की मंगलवार को सुबह मेडिकल कालेज मे इलाज के दौरान मौत हो गयी।विभूति प्रसाद मंगलवार की रात मे साईकिल पर सवार होकर एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार मे फोरलेन क्रासिंग पार कर रहे थे तभी गोरखपुर की तरफ जा रहा अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया।जिसमे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयें।
सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल को इलाज के लिये एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भिजवाया जहाँ मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया पुरे परिवार मे मातम छा गया।इनकी पत्नी चानमती देवी का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक एक पुत्र प्रभुनाथ (45) के पिता थे और कृषि कार्य करके अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे।
Comments are closed.