लखनऊ:वजीरगंज इलाके में रहने वाली 7वीं की एक छात्रा ने एक किशोर की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी जान दे दी। किशोरी ने जहर खा लिया। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सिटी स्टेशन इलाके में एक ई-रिक्शा चालक अपने परिवार संग रहते हैं। उनके मुताबिक उनकी 14 साल की बेटी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा थी। रविवार को उनकी बेटी ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने मंगलवार को छानबीन के बाद किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। छात्रा के पिता ने एक किशोर पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किशोर ने उनकी बेटी को प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसका फोटो व वीडियो हासिल कर लिया। इसके बाद आरोपी फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा।
आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर उनकी बेटी ने जान दे दी। पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने इस बात की भी आशंका जताई है कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ शारीरिक शोषण भी किया है। इस पूरे मामले में डीसीपी पश्चिम राहुल राज का कहना है कि शिकायत मिली है। केस दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।इंस्पेक्टर वजीरगंज का कहना है कि किशोरी के घरवालों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि किशोरी की मौत के बाद उनको किशोर से परेशान किए जाने की बात पता चली। उससे पहले उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
Comments are closed.