मेरठ:मवाना क्षेत्र में हाईवे पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया।शोहराब गेट क्षेत्र के दारुल ग्रान, शाहपीर गेट निवासी करीब एक दर्जन लोग कपड़े का बाजार लगाने का काम करते है। आज सभी बिजनौर में बुध बाजार करने जा रहे थे। सभी लोग अपने सामान के साथ मेक्स पिकअप गाड़ी में सवार थे। मवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ी का पिछला टायर पंचर हो गया। जिससे गाड़ी घूमकर पलट गई।गाड़ी में सामान के ऊपर बैठे करीब एक दर्जन लोग सड़क पर जा गिरे। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।
अन्य वाहन सवार लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जानकारी पर कई एम्बुलेंस पहुंच गई। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया। एक एम्बुलेंस द्वारा कसेरुबक्सर स्थित सूर्य हॉस्पिटल में 4 घायलों को भर्ती कराया गया है। जिसमे दो की हालत गंभीर है, जबकि दो को फ्रैक्चर है।घायल आमिर ने बताया की गाड़ी का टायर जैसे ही पंचर हुआ वह एक साथ उलटी दिशा में घूम गई और पलट गई। उसने बताया कि अगर आसपास कोई दूसरा वाहन वहाँ होता तो पिकअप गाड़ी की टक्कर उससे हो जाती। जिससे और भी भीषण हादसा हो सकता था।
Comments are closed.