लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास पर जनता दर्शन लगाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मानना है कि बेटी, बेटी होती है। उस बेटी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उसे सुरक्षा, संरक्षण और आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए। मैं अक्सर देखता हूं कि चाहे बोर्ड परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा, जब बिना किसी भेदभाव के नतीजे आने लगे तो बेटियों को ज्यादा स्थान मिलता है।
योगी ने जनता दर्शन में अधिकारियों को जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान वह खुद एक-एक फरिदारी के पास पहुंचे और उनकी समस्या सुनी। सीएम योगी ने जनता दर्शन में आए बच्चों को भी दुलारा और उनके चॉकलेट दी। जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 200 फरियादियों की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं।
Comments are closed.