जालौन: दबंगों ने युवक की नग्न अवस्था मे लाठी-डंडों और लात-घूसों से की जमकर पिटाई। युवक बुरी तरीके से हुआ घायल लहुलुहान। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को सीएचसी कोंच में कराया भर्ती।
डॉक्टर ने युवक की हालत को नाजुक देख जिला अस्पताल उरई किया रेफर। मारपीट का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर जमकर वायरल। मारपीट के दौरान दबंगो के ख़ौफ़ के चलते ग्रामीण बने रहे तमाशबीन। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव की घटना।
Comments are closed.