दिल्ली में बैठा आरएसएस का प्रधानमंत्री हमारा फैसला नहीं कर सकता:ओवैसी

कहा,हेमंत सरकार के कार्यकाल में मॉबलींचिंग की घटनाएं बढ़ी है

 

राष्ट्रीय जजमेंट

गिरिडीह।

झारखंड में गिरिडीह के डुमरी उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि  मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि 2019 के बाद कोई मोब लिंचिंग नहीं हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने कहा कि 2019 के बाद  कई मोब लिंचिंग हुई है, जिसे अब तक इंसाफ नहीं मिला है

हमारे मंच पर हजारीबाग के बरही के आसफाक खान की मां बैठी हुई है जिसके बेटे का कत्ल कर दिया गया। रामगढ़ में शमशाद अंसारी की हत्या कर दी गई, मोहम्मद कैफी और मोहम्मद आसिफ की पशु तस्करी के नाम पर पीठ पीठ कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वाजिद अंसारी को चोरी के झूठे इलजाम में पोल से बांधकर पीटा गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी।

गरीब के जुल्म को बयां करना यदि भड़काऊ भाषण देना होता है तो मैं भड़काऊ भाषण देता हूं एवं हमेशा देता रहूंगा।

जिले में बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग पर गिरेगी गाज, वसूला जाएगा जुर्माना

असदउद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में भारी संख्या में उपस्थित अकलियतों को संबोधित कर रहे थे।एआईएमआईएम सुप्रीमो ने कहा कि हेमंत सोरेन से सरकार नहीं संभल रही है,

इनके कार्यकाल में गरीबों,अकलियतों एवं आदिवासियों पर जुल्म ढाया जा रहा है और उनके अधिकार छीने जा रहे हैं, लेकिन सूबे की सरकार सभी की विकास की बात कहती है जो बड़ा ही हास्यास्पद लगता है।कहा कि मंत्री मिथलेश ठाकुर 6 दिसंबर को मिठाई बांटते हैं

बल्कि वोट लेने वाला भी बनना है।कहा कि झारखंड एवं इस डुमरी विधानसभा का विकास तभी होगा जब यहां से एआईएमआईएम का विधायक बनेगा।इसलिए आप सभी को मतदान तिथि 5 सितंबर को सबसे पहले गरीबों की आवाज अब्दुल मोबिन रिजवी को वोट करना है।

पढ़िए आज का राशिफल और पंचांग 01/09/2023

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम मोहब्बत की दुकान खोले हैं और भाजपा कहती हैं कि हम चौकीदार हैं,लेकिन यह सब झूठ का दुकान नहीं चलेगी।कहा कि चौकीदार के नाक के नीचे चीन भारत की जमीन पर सैनिक उतार देता है

ये सिर्फ़ मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं, इस देश में तीसरे विकल्प की जरूरत है, हम किसी के बाप के डर से वोट नहीं देंगे,हमारा नाम लेकर हमे गोली मारी जा रही हैं।कहा,डुमरी में 19 साल से एक ही उमीदवार को वोट मिल रहा है.

अब 60 40 नहीं चलतो. डुमरी की जनता 60 हमे दें 40 उन्हें दे दे।मौके पर ओवैसी ने गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा एआईएमआ

समय से पहले होगा लोकसभा चुनाव या नहीं! बीजेपी नेता ने किया साफईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को भेड़िया कहे जाने पर उनकी कड़ी निंदा की।

 जिनके चेहरे पर दाढ़ी है,सिर पर टोपी है,वह भेड़िया है,तो तुम्हारी सरकार में भी कई मंत्री और विधायक भी ऐसे है,वे सभी भेड़िया हैं।

ओवैसी ने झारखंड सरकार के कार्यों की निंदा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए भेजे गए पांच सौ करोड़ रुपए में से झारखंड सरकार ने सिर्फ पांच करोड़ खर्च किया है।

क्या हुआ जब हाइवे पर तेज आवाज के साथ रुका कंटेनर ट्रक को पुलिस फोर्स ने चारो तरफ से घेरा

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More