रक्षाबंधन पर बहन कर रही थी भाई के लौटने का इंतजार घर पहुंची लाश रोते हुए बोली अब किसे बांधूंगी रखी
राष्ट्रीय जजमेंट कानपुर नगर आपको बता दें बिठूर के शमशान घाट के पास तीसरे दिन रात में उज्ज्वल का शव उतराता मिला ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बिठूर पुलिस ने शव निकाल स्वजनो को सूचना दी जहां देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सावन के आखिरी सोमवार को पुराना बिठूर में सुंदर घाट में अपनी चचेरी बहन साक्षी और बहन आयुषी और मौसेरी बहन मानसी के साथ गंगा स्नान के लिए गया था स्नान करते समय अचानक जंजीर छूट जाने से साक्षी गहरे पानी में चली गई थी। जिसको बचाने में 13 वर्षीय उज्ज्वल ने गंगा में छलांग लगा दी थी। जिसमें साक्षी तो बच गई लेकिन गंगा की ऊंची लहरों में उज्ज्वल लापता हो गया था।
दो दिन ढूंढने के बाद बुधवार देर सांय पुलिस को सूचना मिली कि किसी बच्चे शव उतरा रहा है मौके पर पहुंचे बिठूर कस्बा इंचार्ज धन सिंह ने शव को बाहर निकाला और स्वजनो को सूचना दी सूचना पर पहुंचे ताऊ संतोष द्विवेदी, पिता राजीव द्विवेदी मां ज्योति बहन आयुषी शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगी थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments are closed.