ललितपुर- ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार मासूम सहित दंपति को रौंदा
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
ललितपुर जिले के एनएच 44 पर स्थित ग्राम बम्होरी सर के निकट शुक्रवार की दोपहर में ग्राम खांदी के मजरा शाहपुर निवासी कोमल कुशवाहा (23) ससुराल से अपनी पत्नी सपना(21) व सात माह के पुत्र दिव्यांश के साथ बाइक से लौट रहे थे ,तभी ट्रक ने पीछे से रौंद दिया । जिससे दम्पत्ति की मौत हो गई । वहीं पुत्र गम्भीर घायल हो गया । पुलिस ने दम्पत्ति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.