नाली का निर्माण न होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, जिससे राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
राष्ट्रीय जजमेंट
हरदोई/हरपालपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम ककरा तिराहा पर नाली के अभाव में नाली से निकलने वाला गंदा पानी सड़क से होकर बह रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ककरा तिराहा पर नाली का निर्माण मांग करने के बाद भी नहीं हो सका नाली का निर्माण
जिस के कारण नालियों का गंदा पानी सड़क से होकर बह रहा है। इसकी शिकायत प्रशासन को कई बार दी गई। इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इससे आमजन मानस को परेशानी उठानी पड़ रही है।
रात में कई मोटरसाइकिल सवार यहां फिसलकर गिर चुके है सड़क पर गंदगी फैलने से मच्छर भी पनपने लगे हैं। स्थानीय निवासी दिलीप, मोटर मैकेनिक राजकुमार ने बतायाक कि राहगीर आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं।और जब तक नाली का निर्माण नहीं होगा , तब तक आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और वीरेश ने बताया कि मच्छर पैदा होने से मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।सड़क पर गंदा पानी जगह-जगह भर जाता है। जब कोई वाहन यहां से निकलता है तो लोगों के ऊपर कीचड़ उछलकर जा गिरता है। इससे कपड़े गंदे हो जाते हैं। ककरा तिराहा पर जल्द से जल्द नाली का निर्माण होना चाहिए।
Comments are closed.