कुमावत सेवा समिति दांतारामगढ़ के तत्वावधान में दांतारामगढ़ में 11 वां प्रतिभा सम्मान समारोह
शानदार आयोजन , कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
दांतारामगढ़ सीकर से संवाददाता
सुरेश कुमावत
दांतारामगढ़ तहसील में प्रीति बाग रेनवाल रोड़ दांतारामगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह कुमावत सेवा समिति के तत्वावधान में तथा इंदौर प्रवासी ठेकेदार स्वामी दास जलिन्द्रा की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथियों, भामाशाहों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, अतिथियों का स्वागत ,भामाशाह का स्वागत के साथ किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, राजकीय सेवा में चयनित समाज के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
समारोह में कक्षा 10, 12 स्नातक, स्नातकोत्तर तथा उच्च शिक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें भविष्य में कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रगतिशील मोती पालक किसान विनोद भारती बाय ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोती भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आए समाज के उच्च पदों पर आसीन पदाधिकारियों आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरटीएस सहित अन्य वक्ताओं ने बच्चों को निरंतर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया
प्रतिभा सम्मान समारोह में कुमावत सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित समाज के अन्य पदाधिकारी, भामाशाह, अभिभावकों, पत्रकार सहित समाज के गणमान्य लोग तथा महिलाओं सहित अनेक संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। हर एक पदाधिकारी ने अपने दिल की बात बच्चों के सामने रखी और अपने जीवन में कठिनाई चुनौतियों वाले दिनों के बारे में भी बताया तो अपने अच्छे दिन भी सामने रखे। जिससे बच्चों को किसी भी परेशानी का डटकर मुकाबला करने में प्रेरणा मिल सके। हर होनहार विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह,
प्रशस्ति पत्र पारितोषिक प्रदान किया गया। समाज के भामाशाहों सहित आसपास के कई समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं तथा स्काउट गाइड का भी सहयोग रहा, कार्यक्रम का मंच संचालन पीडी कुमावत ने किया।
Comments are closed.