एक नजर मे ऊंचाहार की सभी टॉप खबर

रेबारेली (ऊंचाहार) की संक्षिप्त खबरे 

महिला के करंट लगने से मौत;शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ऊंचाहार।महिला की करंट लगने के बाद उसकी हालत दयनीय हो गया।जिसको परिजन के द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में ले जाया गया जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
बताते चले कि ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत कबीरबाबा चौराहा निवासिनी रीतू 32वर्ष पत्नी भ्रजभूषण अपने घर पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर रही थी उसी दौरान कटे तार को अपने हांथ से उठा लिया जिसमें विद्युत सप्लाई प्रारंभ होने पर उसकी हालत गंभीर हो गया।जिसको परिजन के द्वारा आनन फानन प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में भर्ती हेतु लाया गया जहां पर उनको मृतक घोषित कर दिया गया।सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि मृतक अवस्था में ही लाया गया था।उधर कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।


आत्महत्या के लिए युवती को उकसाया;केस दर्ज;गिरफ्तार

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव कोटराबहादुरगंज निवासिनी आंचल की संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव सोमवार की देर सांयकाल घर पर मिला है।जिसमें मृतका का शव रखकर लखनऊ से प्रयागराज मार्ग को कोटराबहादुरगंज मोड़ निकट जाम मंगलवार की सुबह किया गया।जिसमें मृतका के भाई बिजनेश ने गांव के आरोपित युवक शुभम व आलोक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।जिसमें आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है आत्महत्या के लिए उकसाने वाले शुभम व आलोक के खिलाफ अभियोज दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।


किसान के घर लाखों की चोरी

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव पूरे चूर मजरे गंगौली निवासी राजेश कुमार के यहां सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरो के द्वारा सेंधजनी करके नगदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिया है।जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल जारी कर दिया है।कोतवाली निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि जल्द खुलाशा चोरी का किया जाएगा।


पागल सियार के हमले से महिला गंभीर घायल

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव गंगसरी निवासिनी ललिता 27वर्ष पत्नी दीपक कुमार अपने घर पर सो रही थी उसी दौरान पागल सियार ने हमला बोल दिया।जिससे वह लहूलुहान हो गया।जिसको घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती करवाया गया।सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया है।


मासूम बच्चा चलती बाइक से गिरने से गंभीर घायल

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव मदारीगंज निवासी हुसैनशाह 5वर्ष पुत्र सलीम शाह चलती बाइक से गिर गई जिससे गंभीर चोट आने पर सीएचसी में परिजन के द्वारा उसको भर्ती करवाया गया है।सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि मासूम बच्चे को गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


महिला ने खाया जहरीला पदार्थ;गंभीर

ऊंचाहार।महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।जिसमें महिला की हालत गंभीर होने पर उसको परिजन के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताते चले कि जिला प्रतापगढ़ के थाना नवाबगंज के अन्तर्गत गांव गुलरहीबाग मजरे परियावां निवासिनी सुमन सरोज 27वर्ष पत्नी महेश ने गृह कलह से तंग होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।जिसमें उसकी हालत गंभीर होने पर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि महिला जहरीला पदार्थ खाने के बाद हालत बिगड़ने पर आई थी जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


उल्टीदस्त व बुखार के मरीज बढ़ रहे

ऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव नजनपुर निवासिनी प्रीती 23वर्ष को उल्टीदस्त होने पर उनको सीएचसी में भर्ती किया गया है।जबकि बुखार से पीड़ित होने पर सुनीता 40वर्ष बटनी प्रतापगढ़ को भी भर्ती किया गया है।उधर मौसम के बदलाव के कारण मरीजों की आमद बड़ रही है।उधर सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उनको रेफर कर दिया गया है।


नैट के परीक्षा हुई 15 सितंबर को होगा

ऊंचाहार।कक्षा 1 से लेकर 8तक के बच्चों के मूल्यांकन टेस्ट के तहत नैट की परीक्षा मंगलवार के दिन कक्षा 4 से लेकर 8तक के बच्चों की परीक्षा सम्पन्न करवाया गया।जिसमें 91.48प्रतिशत बच्चों ने पूरे ब्लाक रोहनिया में प्रतिभाग किया।जिसका परीक्षा खण्ड शिक्षा अधिकारी डा सत्यप्रकाश यादव के नेतृत्व सम्पन्न हुआ।जिसमें 1 से लेकर कक्षा 3 तक वर्षात के कारण सोमवार के दिन निरस्त हुई नैट की परीक्षा आने वाले 15 सितंबर को होगा।जिसकी जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया है।

गला रेतकर युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन 03309 न्यू गिरिडीह

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More