पेंशनधारियों के साथ 13 को होगा गरीब जनता पार्टी का विशाल प्रदर्शन

हमलोग लड़ाई लड़ रहे क्योंकि गरीब दुःखियो दर्द समझने वाले लोग है हम :(विकास कृष्ण कवि राष्ट्रीय अध्यक्ष )

RASHTRIYA JUDGEMENT NEWS

सुमित सिंह

पेंशनधारियों की तकलीफ पे तो बिहार सरकार ने आकर्षीत करना छोड़ दिया है मौजूदा हालात ऐसी होगयी है देश की गरीबो को सुनने वाला कोई नहीं जनता कहना है जो पार्टी है है सिर्फ उन्हें ठगने का कार्य करती है उनकी समस्याओं का समाधान कोई नहीं करता है,गरीब के लिए कोई सामने नहीं आता है।

लेकिन अब इसी कड़ी मे भारत मे गरीबो के उनके हित के लिए कोई पार्टी सामने जिस पार्टी का योजना ही सबसे अलग है जो अपनी योजनाओं को लेकर घर -घर अलख जगा रही है।

गरीब जनता पार्टी जो जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष है विकास कृष्ण कवि जिनकी अध्यक्षता मे पार्टी आज जनता ह्रदय तक पहुंच रही है,बता दिया जाए की गरीब जनता पार्टी की सभा मे हजारों की संख्या मे जनता पहुंचती ये वो जनता है जो किसी उम्मीद पर अपना वोट देकर एक नेता चुनती, लेकिन वही नेता जितने के बाद उनका खून चुस्ता है,लेकिन गरीब जनता पार्टी के जन सभाओ मे जो भीड़ जुट रही वो उससे ये पता चल रहा है की जनता गरीब जनता पार्टी और विकास कृष्ण कवि को बहुत पसंद कर रही है।

बता दिया जाए की गरीब जनता पार्टी जिसका उद्देश्य और पार्टियों से बिल्कुल अलग है बिहार में हरित क्रान्ति, स्वेत क्रान्ति एवं नीली क्रान्ति को बढ़ावा दिया जायेगा।वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन एवं विकलांगता भत्ता की राशि को दो गुना किया जायेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण कवि का कहना है महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना एवं उनके मान सम्मान कि रक्षा करना,उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिय प्रत्येक क्षेत्र मे प्रशिक्षीत करने के साथ ही राजनीति में भागीदारी देना हमारी प्राथमिकता होगी

13 सितंबर को सीतामढ़ी मे पेंशनधारियों के लिए गरीब जनता पार्टी कर रही विशाल प्रदर्शन जिसमें पेंशन की राशि को 400₹ से 2500₹करने की मांग को जिले के जिला अधिकारी के समक्ष होगा विशाल प्रदर्शन।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More