वृध्द महिला ले 5 लाख से अधिक गहने चमकाने के बहाने ले गया ठग

आजाद चौक मे हुई वारदात, सिविल लाईन मे भी वारदात की दिया अंजाम चार चूड़ियाँ ,एक चेन और अँगूठी लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

कटनी ॥ कोतवाली थाना अन्तर्गत सोने चांदी चमकाने के नाम से ठगी करने के मामले सामने आया है।यह पहला मामला है जहाँ पर ठगों नें इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। कोतवाली थाना अंतर्गत आजाद चौक सम्राटगली में ठगों ने सोने चांदी के जेवरात चमकाने के नाम से सोने की चार चूड़ियाँ , एक चेन और सोने की अँगूठी लेकर फरार हो गए। मामले को देखते हुए पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी अनुसार , शहर के आजाद चौक सम्राट गली में रहने वाली महिला संतोष रानी डेगेरे पति सुभाषचंद्र डेगेरे उम्र लगभग 75 वर्ष के घर दोपहर 1:00 बजे घर दो अनजान युवक पहुंचते हैं और उनसे कहते हैं कि हम बर्तन साफ करने वाले हैं और पुराने बर्तनों को और दाग धब्बे को हटाकर चमका देते हैं उसका पाऊडर बेचते है । उनके झांसे में आकर वृध्द महिला जैसे ही घर के अंदर गई एक युवक महिला के साथ उनके घर के अंदर चला गया और धीरे-धीरे अपने बातों में फंसाते हुए और वृध्द महिला को झांसा देते हुए ठगों ने सोने की गले की चैन और हाथ के चार कंगन और सोने की अँगूठी को केमिकल डालकर चमकाने की बात कही और उसे साफ करने लगे और एक बर्तन मे डालकर गर्म करने लगा जिसके बाद मौका मिलते ही उन्होंने सोने-चांदी के जेवरात को छिपा लिया और एक पाउडर नुमा पैकेट बनाकर उन्हें रखने को दिया। जब महिलाओं ने कुछ देर के बाद उस पुड़िया को खोलकर देखा तो उसमें कंकर पत्थर थे और वह तब तक ठगी का शिकार हो गए थे। ठग महिला से लगभग 5 लाख सें अधिक रूपये के सोने के गहने ले उड़े।

यह शातिर जालसाज पहले ऐसे घर तलाश करते हैं यहां पर सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं अकेली रहती हो या बुजुर्ग दंपत्ति हो। उसके बाद यह उनके घर पर पहुंच कर उनको झांसे में लेते हैं। झांसे में लेने के लिए जालसाज पीतल के बर्तन चमकाने की बात कहते हैं। इसके लिए उनके पास एक पाउडर होता है। जिससे में पीतल के बर्तन को चमका देते हैं और लोगों को उन पर विश्वास हो जाता है। इसके बाद यह जालसाज उनसे सोने चांदी के जेवर चमकाने की बात कहते हैं। ठगी का अहसास होने के बाद महिला ने घर के बाहर आकर देखा तो दोनों आरोपी गायब हो चुके थे। इसके बाद महिला ने पड़ोसियों को घटना की सूचना दी और पति व बेटों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।

सिविल लाइन क्षेत्र में भी हूई ठगी
एक घटना सिविल लाइन क्षेत्र में सुबह तकरीबन 11:30 बजे हुई जहां पर ठग महिला को उसके पति और बच्चे के ऊपर संकट बताते हुए उसके जेवर लेकर चंपत हो गए और बच्चे पर संकट का भय दिखाया प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र में झर्रा टिकुरिया निवासी सीमा पति घनश्याम यादव एक मकान में झाड़ू पोछा का काम कर रही थी। सुबह लगभग 11:30 बजे सड़क पर जाते हुए उसे दो लोग मिले जो सीमा को उसके पति और बच्चे के ऊपर भारी संकट होने की बात कहकर निदान बताने लगे। सीमा ठगों के बहकावे में आ गई और उनके कहे मुताबिक उसने अपने कान में पहने हुए सोने के टॉप्स और मंगलसूत्र उतारकर ठगों के हाथ में एक कागज में लपेट कर दे दिए। ठगों ने सीमा से तीन कदम आगे चलने को कहा जब सीमा तीन कदम आगे चलकर पीछे पलटी तो ठग वहां से चंपत हो चुके थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More