उद्यान मंत्री ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों के लोगों को दिलाई पंच प्रण की शपथ

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रायबरेली, 14 सितम्बर 2023

प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली के विकासखंड बछरावां के ग्राम राजमऊ में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान पर देश के गांव-गांव एवं शहर-शहर में आयोजित किया जा रहा है।

Horticulture Minister administered oath of Panch Pran to village people under Meri Mati Mera Desh program

इसके निमित हर घर से माटी एकत्रित की जा रही है। इसी दौरान गाँव में अमृत कलश में सम्मानित लोगों एवं प्रिय बच्चों ने मिट्टी दान की। कार्यक्रम में ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए भारत को मजबूत और सशक्त बनाने का संकल्प भी लिया।

इसी प्रकार उद्यान मंत्री  ने मेरी माटी मेरा देश के तहत मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बछरावां के ग्राम सेंहगो में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सभा में आए सम्मानित ग्राम वासियों ने अमृत कलश में मिट्टी का दान देते हुए पंच प्रण की शपथ ली।

Horticulture Minister administered oath of Panch Pran to village people under Meri Mati Mera Desh program

इस कार्यक्रम में वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी हजारीलाल  को याद किया एवं मातृभूमि के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले भारत मां के अमर सपूत चौधरी सालिग्राम जी व चौधरी रामऔतार  के बलिदान को नमन किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More