नेपाल से हरिद्वार जा रही बस पानी के बीचों-बीच फसी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
उत्तराखंड: हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई। बस में 53 यात्री सवार थे जिन्हें बचा लिया गया है। श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया, ‘बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को बचाया। एसडीआरएफ टीम बस को बाहर निकालेगी।’
हरिद्वार में बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। इस क्रम में श्यापुर इलाके में चिड़ियापुर चेक पोस्ट के पास कोटावली नदी में बस के फंसने की सूचना सामने आई। नदी में पानी का बहाव तेज होने और चारों तरफ पानी भरने के कारा यात्रियों की हालत खराब होने लगी। कई यात्री तो जान बचाने के लिए नदी पर बने पुल के पिलर पर चढ़ गए। मामले की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। आनन-फानन में पुलिस पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुल के पिलर पर चढ़े यात्रियों के साथ-साथ सभी बस सवारों को उतार कर नदी के किनारे लाया गया। एसडीआरएफ टीम बस को रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है।
https://x.com/AHindinews/status/1702562597546168540?s=20
Comments are closed.