आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी,

राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो रायबरेली

रायबरेली में देर रात आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी, बस पलटने से 20 श्रद्धालु हुए घायल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती मामला मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित पंचशील डिग्री कॉलेज के पास का जहां बछरावां थाना क्षेत्र के सोरांव गांव के रहने वाले ग्रामीण जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग व मासूम बच्चों सहित 22 लोग एक प्राइवेट बस बुक करा कर प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा में स्थित मनगढ मंदिर दर्शन करने गए हुए थे सभी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के बाद बस से वापस घर आ रहे थे तभी अचानक पंचशील डिग्री कॉलेज के सामने आवारा जानवरों का झुंड आ गया बस चालक आवारा जानवरों को बचाने के चक्कर में बस पर काबू नहीं रख पाया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई बस पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया जिसमें 8 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया शेष श्रद्धालुओं को मामूली चोटें होने के कारण उनका उपचार करके उनको घर भेज दिया गया घटना की सूचना पर सीएमएस महेंद्र मौर्य समेत शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ देर रात तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More