झारखण्ड में गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र में आज सुबह लगभग 8 से 9 बजे के आसपास गणेश चतुर्थी को लेकर कई महिलाएं व किशोरियां साफ सफाई तथा नहाने को लेकर सोना आहार(तालाब)गयी हुई थी। जहां इस दौरान अचानक 5 किशोरी तालाब में डूब गई। घटना के बाद मौजूद महिलाओं ने शोर गुल मचाया। जिसके बाद आसपास के युवकों ने तालाब में डूबकर काफी मशक्कत करने के बाद पांचों बच्चियों को उक्त तालाब से बाहर निकाला जा सका। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि 4 किशोरी की मौत हो चुकी है।
बता दें कि डूबने वाली सभी 5 किशोरी गिरिडीह के सिकदारडीह पंचायत के हंडाडीह की बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही सिकदारडीह मुखिया प्रतिनिधि मेहताब मिर्जा उर्फ डब्लु घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ सहयोग कर सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।तो वहीं पचम्बा के स्थानीय समाजसेवी पवन कंधवे ने कहा कि इस तालाब के निर्माण में अनियमितता बरती गई है,जिसके कारण यह घटना घटी है।उन्होंने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से उचित मुआवजे एवं कार्रवाई की मांग की है।मौके पर डीएसपी संजय राणा,विधायक सुदीव्य कुमार सोनू आदि सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे।
Comments are closed.