राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज
कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा पर नए इनाम के बाद गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या का मुख्य आरोपी खूंखार गोल्डी बराड़ सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि पंजाब पुलिस ने बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ विशेष अभियान राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों सहित कई पुलिस टीमें ऑपरेशन का हिस्सा हैं.
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का मूल निवासी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बरार इस वक्त कनाडा में है. इससे पहले मई में, इंटरपोल-ओटावा की भगोड़ा आशंका सहायता टीम ने कुख्यात गैंगस्टर का नाम कनाडा के शीर्ष 25 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में जोड़ा था. इंटरपोल के पहले के नोटिस के अनुसार, बरार पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की तस्करी के भी आरोप हैं.
पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए बृहस्पतिवार को कई जगहों पर छापेमारी शुरू की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान सुबह करीब सात बजे शुरू हुआ जो अब भी राज्य के सभी जिलों में जारी है. सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस की कई टीम इस अभियान का हिस्सा है. गोल्डी बराड़ गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले साल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस शाम 5 बजे एडीजीपी को रिपोर्ट सौंपेगी. दरअसल, यह रेड गोल्डी बराड़ के करीबी गैंगस्टरों को पकड़ने के लिए की जा रही है. बता दें कि बीते बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंक-गैंगस्टर का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए कुल 11 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की, जिसमें गोल्डी बराड़ का भी नाम शामिल है. गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जाता है. गोल्डी के अलावा आतंकियों कि इस लिस्ट में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, दरमन सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरपिंदर सिंह, सुखदूल सिंह, गौरव पटियाल उर्फ सौरभ और दलेर सिंह शामिल हैं. एनआईए का कहना है कि इस लिस्ट में शामिल सभी गैंगस्टर व आतंकी भारत में हत्या, फिरौती, तस्करी के वारदातों को अंजाम देते हैं.
Comments are closed.