बड़ी सफलता-पांच करोड़ लूट में पुलिस ने किये 4 करोड़ बरामद

राष्ट्रीय जजमेंट

गिरिडीह।

झारखण्ड के गिरिडीह जिले मे जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटी मोड के समीप तीन माह पहले हुए पांच करोड़ लूट कांड में गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की। एक साथ तीन एसडीपीओ और करीब दर्जन भर पुलिस कर्मियों ने दूसरी बार कई राज्यों में छापेमारी कर 77 लाख बरामद करने में सफलता पाई है। तो इस लूटकांड के मास्टर माइंड हजारीबाग के बरही निवासी खिरोधर साहू उर्फ गुलाब साहू और इसके साथी मुन्ना रविदास को दबोचने के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त करने में सफल रही।
बता दें कि जमुआ थाना क्षेत्र स्थित बाटी मोड़ में एक कार को ओवरटेक कर बिलकुल फिल्मी स्टाइल में पांच करोड़ रुपये नगद अपराधियों ने वाहन को ट्रैक कर लूट लिया था।पुलिस ने इस लूट कांड के मुख्य सरगना गुलाब को कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से 77 लाख रुपए नगद बरामद किए।
इस कांड में पुलिस ने लूट की राशि में से 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपये पहले ही बरामद कर लिया था।जबकि घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।
बताया जाता है कि इस वर्ष 22 जून की रात करीब डेढ़ बजे गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटी मोड के पास एक क्रेटा वाहन को रोक कर अज्ञात अपराधकर्मियों ने क्रेटा कार में बने विशेष सेफ में रखे पांच करोड़ रुपये नगद लूट लिया था। इस संबंध में क्रेटा चालक मयूर सिंह जडेजा पिता महेंद्र सिंह थाना सांतलपुर, जिला पाटन, गुजरात के लिखित आवेदन पर जमुआ थाना में मामला दर्ज किया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्यभेदन, संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये राशि की बरामदगी के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था।
जिसमें गत 7 जुलाई को गिरिडीह पुलिस ने इस लूट कांड में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया था।जिसमें धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाले राजेश सिंह, करीम अंसारी, विनोद विश्वकर्मा,शहजाद आलम, हजारीबाग के बरही निवासी रंजीत कुमार और चतरा जिले के इटखोरी निवासी अजीत कुमार शामिल थे।
इधर कन्याकुमारी में बीती रात मिले सफलता के दूसरे दिन गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ नौशाद आलम, एसडीपीओ मुकेश महतो,साइबर डीएसपी संदीप सुमन और डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More