कंचौसी रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी के बीच यात्रा करने को मजबूर लोग

झाड़ियों से घिरा पड़ा स्टेशन परिसर में बना सार्वजनिक शौचालय

RASHTRIYA JAJMENT NEWS

कंचौसी रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी से परेशान नगर व आसपास गांव के यात्री। कंचौसी स्टेशन से प्रतिदिन करीब 500 यात्री गंदगी के बीच होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि स्टेशन पर साफ-सफाई भी कभी-कभार होती है। और झाड़ियां भी रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी हुई हैं। अभय प्रताप सिंह चौहान, विजय गौर कालू, अजय तोमर, अशोक राठौर, सिंह चौहान, सतीश गुप्ता, बीरेन्द्र गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अमन राजपूत, हर्षित गुप्ता राधे, राधे पोरवाल, अनमोल, देवेश पालीवाल, सत्येन्द्र पोरवाल, अफजल खान, फैजान आदि सैकड़ों यात्रियों ने बताया है कि स्टेशन परिसर में न तो कोई हैंडपप चलता है, और न ही टंकी द्वारा टोंटियों में पानी आता है। ऐसे में यात्री पानी पीने के लिए रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर भटकते हैं। कई महीनों से पानी व साफ-सफाई की समस्या बनी हुई है। न तो कोई रेलवे कर्मचारी काम करता। और न ही कोई रेलवे अधिकारी समस्या की सुध तक नहीं लेता। वहीं दूसरी ओर स्टेशन के प्रतीक्षालय आवारा पशुओं का बसेरा बना रहता है। स्टेशन परिसर की तो छोड़ो रेलवे स्टेशन पर बने सार्वजनिक शौचालयों की हालत बयां नहीं की जा सकती। शौचालयों में बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। जिससे जहरीले कीड़ों-मकोड़ो का डर कंचौसी स्टेशन से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को बना रहता है। सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से कंचौसी स्टेशन परिसर व शौचालयों की साफ सफाई कराने की मांग की है।

फोटो:- कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में बने प्रतीक्षालय में आवारा पशुओं का बना बसेरा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More