मध्य प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ “जन आक्रोश यात्रा”

25 एवं 26 सितंबर को कटनी जिले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी आयेंगे

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

कटनी/ मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार बेरोजगारी महंगाई महिलाओं पर अत्याचार सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार किसानों की समस्याओं बिजली के बढे बिलों के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व प्रदेश प्रभारी महामंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के मार्गदर्शन में दिनांक 19 सितंबर से प्रदेश में 7 अलग-अलग क्षेत्र से “जन आक्रोश यात्रा” निकाली जा रही है जो की सभी 230 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खंमपरिया ने बताया कि रीवा से निकली जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया है यात्रा में संजय कपूर सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सह‌ प्रभारी पूर्व मंत्री विधायक तरुण भानोट,सह प्रभारी पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया के साथ कांग्रेस की “जन आक्रोश यात्रा” दिनांक 25 सितंबर 2023 दिन सोमवार विधानसभा बड़वारा क्षेत्र एवं दिनांक 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को विधानसभा विजयराघवगढ़ , मुड़वारा कटनी, बहोरीबंद में जन आक्रोश यात्रा निकली जाएगी जिसमें जिला प्रभारी रमेश चौधरी भी उपस्थित रहेंगे

25 सितंबर को शाम 4 बजे विलायत कला बस स्टैंड आगमन स्वागत नुक्कड़ सभा के बाद बड़वारा में रोड शो बड़वारा बस स्टैंड से मुख्य बाजार स्वागत पठरा ठाबा मझगवां गांव मेल मुलाकात रात्रि विश्राम कटनी

26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से कनहवार,भैंसवाही मोड स्वागत,ग्राम हरदुआ ग्राम देवरा कला ग्राम जीजनोडी,ग्राम गौरहा झिरिया मोड पावर हाउस विजयराघवगढ़ दोपहर 12 बजे श्री संकट मोचन मंदिर में पूजा अर्चन कर विजयराघवगढ़ रोड़ शो के बाद कटनी प्रस्थान कटनी शहर में दोपहर 2.30 बजे से स्टेशन चौराहा कटनी रोड शो कटनी दोपहर 4 बजे स्लीमनाबाद में नुक्कड़ सभा स्लीमनाबाद दोपहर 5 बजे बहोरीबंद में रोड़ शो नुक्कड़ सभा बहोरीबंद सिहोरा रात्रि विश्राम जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान एवं जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खंमपरिया ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More