रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग निलेश को राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

अंबेडकर नगर।प्रभु श्रीराम जी की पावन नगरी अयोध्या में बृहस्पतिवार को रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता महाकुम्भ व राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड सम्मान समारोह 2023 में देश के 22 राज्यों व उ0प्र0 के 75 जिलों के दिग्गज रक्तदाता व रक्तविरांगनाओं के साथ देवरिया जिले की तरफ से मुझे मुख्य अतिथि देश के गौरव हाँकी के जादूगर आदरणीय मेजर_ध्यानचंद_जी के सुपुत्र ओलम्पिक पदक विजेता व भारतीय हाँकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद जी विशिष्ट अतिथि सिंगरा मऊ जौनपुर की महारानी डॉ0 अंजू सिंह जी, सहजनवां गोरखपुर की चेयरमैन आदरणीया संजू सिंह जी कार्यक्रम आयोजक बड़े भैया रक्तवीर आकाश गुप्ता जी गोरखपुर की किन्नर आदरणीया निशा जी व अन्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड जैसा बड़ा सम्मान प्राप्त होना मेरे लिये दिव्यांग निलेश A+ के लिए बड़े सौभाग्य की बात है । उन्हों ने ये कहा
मेरे लिये सबसे गर्व का विषय यह है कि यह पूरी दुनिया मे भारत का सम्मान बढाने वाले देश के गौरव व हाँकी के जादूगर जिनको पूरी दुनियां जानती है उनके सुपुत्र अशोक ध्यानचंद जी के हाथों यह सम्मान प्राप्त करना गौरवमयी क्षण रहा । इस आयोजन में देश भर के जुटे शतकवीर रक्तदाता व रक्तविरांगनाओं का सानिध्य व प्यार अविस्मरणीय रहा । सभी रक्तवीर, रक्तविरांगनाओं व आयोजन समिति के हर सदस्य सहित बड़े भैया आकाश गुप्ता जी को बहुत बहुत धन्यवाद !
आज यह सम्मान पूरी ” बाल गोपाल निःशुल्क रक्तदान सेवा रक्तदाता के योगदान का प्रतिफल है इसलिये यह सम्मान यूथ ब्रिगेड के हर सदस्य सहित समस्त सहयोगियों, मार्गदर्शकों व जिले को समर्पित है ।

ज्ञान चन्द ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More