गाजियाबाद में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूर्व सीआरपीएफ जवान महिलाओं से छेड़छाड़ करने और अश्लिल हरकतें करने में शामिल था। आरोपी को पकड़ने के लिए एक महिला उसके पीछे भागी जिसमें उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने भी बड़ी लापरवाही दिखाई है। जानकारी के मुताबिक मसूरी पुलिस ने इस घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी कोई मामला दर्ज नहीं किया। वहीं अपनी किरकिरी करवाने के बाद पुलिस जागी और उसने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी का नाम अंकित चौधरी है, जो सीआरपीएफ का पूर्व जवान है।
जानकारी के मुताबिक गांव नाहल के रहने वाले 32 वर्षीय संता और शकुंतला नौ सितंबर को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चारा काटने खेतों में थी। इसी बीच एक युवक रॉन्ग साइड से बाइक पर आया और अश्लिलता करने लगा। इसके बाद महिलाओं ने युवक की हरकत का विरोध किया। महिलाओं ने युवक को पकड़ने के लिए एक्सप्रेस वे पर चढ़कर कोशिश की। इसी बीच महिला को युवक ने धक्का दे दिया और पीछे से आ रही कार की चपेट में महिला आ गई।
Comments are closed.