गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को मारी गोली हुई मौत

 *राष्ट्रीय जजमेंट*

गिरिडीह।

झारखण्ड होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों पेशेवर अपराधियों की इन दिनों टेढ़ी नजर जान पड़ती है।जिसके कारण अब इस व्यस्तम नेशनल हाईवे पर यात्री वाहनों के साथ ही साथ लंबी दूरी के भारी मालवाहक वाहनों के परिवहन में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस क्रम में शुक्रवार को एनएच 19 पर एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस मामले में जिले को स्पर्श करते राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 19 से लगे खड़े भारी माल वाहक वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने एक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 के पास खड़े भारी माल वाहक वाहनों से डीजल चोरी करने के क्रम में विरोध करने पर ट्रक चालक को गोली मार दिया। गोली लगने से घायल चालक की मौत हो गई।घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत

नई दिल्ली- कोलकाता मार्ग में इसरी बाज़ार के तुरी टोला के पास शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब तीन बजे की बताई जा रही है।गोली लगने के बाद मृतक ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति की मौत धनबाद में इलाज के क्रम में हो गई। मृतक चालक राजस्थान के सहरपुरा का रहने वाला था। मृतक को अपराधियो ने जांघ में गोली मारी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद और निमियाघाट थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए डुमरी के एक निजी नर्सिंग होम भिजवाया।जहां से उसे बेहतर इलाज के धनबाद रेफर किया गया।लेकिन धनबाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर सतनारायण प्रजापति अपने खलासी के साथ ट्रक के अंदर सोया हुआ था।ट्रक में कुछ खराबी आने पर एनएच 19 के किनारे ईसरी बाजार के तुरी टोला के पास उसने ट्रक को रोक दिया और दोनों लोग ट्रक में ही सो गए।इस दौरान कुछ आवाज सुनाई देने पड़ने पर ड्राइवर ने खलासी को जगाया और दोनों ट्रक से नीचे उतरे तो देखा कि तीन लोग ट्रक के टैंकर के लॉक को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जब ड्राइवर ने इसके विरोधस्वरूप हल्ला किया तो पास में ही खड़े चौथे अपराधी ने ड्राइवर की जांघ में गोली मार दी और सभी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। फिलहाल अपराधी की अब तक पहचान नही हो पाया है। वैसे पूछताछ के क्रम में खलासी ने कहा कि चार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है।वहीं बताते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कार में बैठ कर पहुंचे थे।

मिली जानकारी अनुसार इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच19 पर रात्रि समय अपराधियों का बोलबाला रहता है, कोई लंबी दूरी के माल वाहक वाहनों को रोककर चेकिंग के नाम पर वसूली में करते हैं तो वहीं अपराधी इस मुख्य व्यस्तम मार्ग से कीमती प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के गैर कानूनी कार्य में भी संलग्न रहते हैं।कोयले का काला धंधा भी इसी मुख्य मार्ग से होकर किए जाते हैं।सूत्र बताते हैं कि इन अपराधिक घटनाओं में जहां कुछ स्थानीय अपराधी के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं कई गिरोह के अपराधियों के धनबाद,पश्चिम बंगाल और सीमावर्ती प्रदेश बिहार से भी होने की संभावना जताई जा रही है।इधर पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More