पुलिस ने एनएच19 पर हुए ट्रक चालक हत्याकांड का किया उद्भेदन,7 को हुए गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट

झारखंड के गिरिडीह में राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के उद्भेदन के साथ ही गिरिडीह पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए ट्रक चालक हत्याकांड का सोमवार को खुलासा कर दिया। जिले की निमियाघाट थाना पुलिस ने गत 29 सितंबर को थाना क्षेत्र के एनएच19 पर राजस्थान के ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या के मामले में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार किया।साथ ही घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल, एक खोखा दो 7.65 जिंदा कारतूस सहित सिल्वर रंग की सेव्रोलेट कार व अपराधियों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद किए। इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि दिनांक 28/29 सितंबर की रात्रि ट्रेलर गाड़ी नम्बर आरजे-09जीबी-1106 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लोहा ब्लेड लोड कर ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए निकला था। रात्रि करीब 01.00 बजे निमियाँघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाईपास जी टी रोड पहाड़ी के पास में गाडी ब्रेक डाउन हो गया। इस गाड़ी के ड्राईवर और खलासी गाड़ी के केबिन में ही आराम करने लगे। रात्रि करीब 02.00 बजे एक चार चक्का की गाड़ी तोपचांची की ओर से आयी और इस ट्रेलर गाड़ी के आगे लगाकर गाड़ी की टंकी से डीजल की चोरी करने लगे। ड्राईवर के द्वारा विरोध करने पर उक्त बदमाशो ने ड्राईवर को गोली मार दिया,जिसकी ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के द्वारा अविलम्ब एक टीम का गठन किया गया और लगातार छापामारी शुरू की गई। काण्ड के अनुसंधान में पता चला कि पकड़ाये अभियुक्त जीटी रोड में डीजल चोरी कर खरीद-बिक्री का काम करते हैं। जानकारी दी गई कि घटना की रात तीन व्यक्ति झण्डु महतो, योगेन्द्र महतो उर्फ छोटू (लूटपाट में चार चक्का गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति) और असलम हुसैन ने रफीक अंसारी की सहमति से उसकी गाड़ी लेकर निकले और अन्य अभियुक्त सद्दाम अंसारी, साहरुख, शाहिद अख्तर जीटी रोड पर निगरानी रखते हुए अन्य खड़ी गाड़ियों एवं अन्य गतिविधि की लोकेशन दे रहा था। रफीक अंसारी का गाड़ी लेकर निकले तीनों अभियुक्त झण्डु महतो, योगेन्द्र महतो उर्फ छोटू और असलम हुसैन जीटी रोड में निमियाँघाट बाईपास पहाड़ी के पास पहुँचने पर टेलर गाड़ी नम्बर आरजे-09जीबी-1106 जो रोड के किनारे खड़ी थी के पास पहुँचकर गाड़ी लगाते हुए गाड़ी से डीजल निकालने का प्रयास करने लगा। इसी बीच टेलर का ड्राईवर और खलासी

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More