शौर्य जागरण यात्रा के नगर आगमन पर विधायक पूनम ने किया जोरदार स्वागत

भाजपा विधायक पूनम संखवार व भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतू त्रिपाठी ने भगवान राम की आरती उतार की वंदना

राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो

रसूलाबाद कानपुर देहात ।विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा के रसूलाबाद आगमन पर जहां भाजपा विधायक द्वारा हजारों कार्यकर्ताओ के साथ फूल बरसाकर स्वागत किया गया वही शौर्य जागरण यात्रा वाहन में भगवान श्री राम व बजंरग वली की मूर्ति की विधायक व भाजपा के जिला मंत्री जीतू त्रिपाठी व जनता द्वारा आरती उतारकर नमन किया गया ।
भाजपा विधायक पूनम संखवार ने शौर्य जागरण यात्रा के बावत बताया कि यह यात्रा धर्म समाज व राष्ट्र की विदेशी आक्रमणकारियों से रक्षा करने वाले एवम सैकड़ो वर्षो की दासता और अत्याचार से मां भारती को मुक्त कराने वालों एवम भारत की गौरवशाली परम्परा की रक्षा करने वाले वीर योद्धाओं व वीर क्रांतिकारियों एवम सीमा की रक्षा करने वाले सेना के वीर जवानों के अमर प्रधान और शौर्यगाथाओं की शौर्य जागरण यात्रा है ।
उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ उन सभी महापुरुषों के बारे में जनजागरण करना है ।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य राममंदिर की संकल्पना के पूर्ण होने पर भी यह यात्रा निकाली जा रही है जो देश प्रदेश के लिए गौरव की बात है ।इससे पहले यात्रा में भगवान राम व बजरंग बली की मूर्ति की जनता द्वारा आरती उतार कर नमन किया गया इस मौके पर भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी भाजपा के जिला मंत्री जीतू त्रिपाठी नगर के चेयरमेन देवशरण कमल लता तिवारी ग्राम प्रधान भवनपुर सौरभ सिंह गौरव सिंह नरेंद्र पांडेय प्रीतू सिंह मयंक त्रिपाठी राजेश त्रिपाठी घनश्याम शुक्ला राममहेश पंकज दुबे सदस्य जिला पंचायत ऋषि सिंह अधिवक्ता घनश्याम तिवारी सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More