एनआईए की टीम ने बुधवार को तीन जगहों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय जजमेंट

फतेहपुर : जिले में चार सदस्यीय एनआईए की टीम ने बुधवार को तीन जगहों पर छापेमारी की. टीम ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. इनमें रिटायर जेलर का एक रिश्तेदार भी है. इनके प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े होने की आशंका है. एनआईए की टीम खेलदार मोहल्ला स्थित रिटायर जेलर के रिश्तेदार के घर पहुंची. यहां काफी समय तक हैदराबाद में रहकर लौटे शख्स से पूछताछ की. शख्स मंगलवार को ही हैदराबाद से लौटा था. उसे साथ लेकर टीम सैय्यदबाड़ा स्थित एक मस्जिद के केयर टेकर (मुतवल्ली) के घर भी पहुंची. इसके बाद एनआईए की टीम बाकरगंज निवासी एक व्यक्ति के घर पहुंची. यह शख्स पहले भी सिमी से जुड़ा रहा है. पिता-पुत्र और एक अन्य को लेकर टीम लखनऊ चली गई. एनआईए ने एक दिन पहले फतेहपुर निवासी शख्स को लखनऊ में गिरफ्तार किया था. उससे मिले इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की गई.मंगलवार को हैदराबाद से लौटा अगले दिन छापेमारी : बता दें कि एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करती है. सैय्यदवाड़ा मुहल्ले में एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) से जुड़ाव की आशंका पर अब्दुल रहमान व उसके पुत्र अब्दुल अरमान के साथ सलीम असगर को उठाया है. अब्दुल रहमान जिले के विकास भवन में नाजिर के पद पर कार्यरत है. इनका बेटा हाल ही में हैदराबाद से लौटा है. बेटा वहां प्राईवेट कार्य करता है. वहीं तीसरा व्यक्ति सलीम असगर एक रिटायर्ड जेलर का रिश्तेदार है. वह पहले प्रापर्टी डीलिंग में दूसरे के प्लाटों को बिक्री कराने का काम करता था. अब कई वर्षों से मुहल्ले में सबसे अलग और शांत पड़ा रहता था. ज्यादा किसी से न बात करता था और न ही मतलब रखता था.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More