असुरक्षित प्रसव के बाद प्रसूता की मौत,शिशु को बेचने में तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट

चाईबासा।

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में एक महिला की असुरक्षित तरीके से प्रसव के दौरान मौत और उसके नवजात शिशु को बेच डालने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। मामला सामने आने के बाद चक्रधरपुर की एसडीओ रीना हांसदा के नेतृत्व में जांच के लिए टीम बनाई गई थी।टीम ने 24 घंटे में जांच कर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी। जिसमें पाया गया कि महिला का जानबूझकर असुरक्षित प्रसव कराया गया। जिससे उसकी मौत हो गई।इसके बाद उसके नवजात शिशु को साजिश कर बेच दिया गया।जांच रिपोर्ट मिलते ही डीसी के आदेश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहिया साधना साहू,चांदू चंपिया और बच्चे के खरीद-फरोख्त में शामिल रही गुड्डी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। तीनों मनोहरपुर की ही रहने वाली हैं।उनके खिलाफ गैरइरादतन हत्या और शिशु की अवैध तरीके से बिक्री का मामला दर्ज कराया गया।इससे पहले चाईबासा और गिरिडीह में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।हालांकि पुलिस भी इस तरह के मामलों में काफी चौकस रहती है और चाइल्ड लाइन की मदद से कार्रवाई की जाती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More